Tuesday, March 24, 2020

HIGH SPIRIT IN FRONT OF CORONA



सोचता था जीवन की कीमत कैंसर से बेहतरीन आंकी जा सकती है
 सोचता था अपनों को पास रखकर बेहतर और फिर संभाला जा सकता है
सोचता था दर्द को साथ के स्पर्श से मिटाया जा सकता है
सोचता था हर रोग, दवा देकर मिटाया जा सकता है
सोचता था भयानक एक युद्ध ही खौफ, का माहौल दे सकता है
सोचता था दम हर-दम साथ जिया जा सकता है

 पर ...

 मजबूर है यह फेर समय का जो हर सोच बदल रहा है
मजबूर है यह साथ जो हर साथ से बिछड़ रहा है
मजबूर है यह पल जो हर पल अलग से बीत रहा है
मजबूर है यह शरीर जो इस रोग से रीत रहा है
 मजबूर है यह दवा, लड़ाई जो समझौता हर कर रहा है

 पर अब बस......

बहुत हुआ जो रोना मजबूर सोच का होना है
हर कीमत इस जीवन को बेहतर से जीना है
 खुद को अपने संग संभलना और संभालना है
हर रोग दवा मर्ज नहीं अब यह समझना है
भयानक एक युद्ध, माहौल मस्त बदलना है
 दम-दम हर-दम हर-पल साथ जीना है
हर मोड़ अब समय को खुद से ही बदलना है
हां, करने हैं समझौते क्योंकि हार को जीत में बदलना है
 कोई लड़ाई बड़ी नहीं बस हिम्मत को जगाना है
 क्या है यह कोरोना इसे तो अब भगाना है!